वो एक्टर जिसे सड़क पर देख मुकेश छाबड़ा ने कर लिया था कास्ट, पहली ही फिल्म के लिए मिला नेशनल अवार्ड
- बॉलीवुड के नंबर 1 कास्टिंग डायरेक्टर कहे जाने वाले मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कैसे उन्होंने एक एक्टर को सड़क पर स्टंट करते देखा और फिर बाद में उसे फिल्म ऑफर की।

बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इंडस्ट्री के लिए कई टेलेंटेड एक्टर्स की खोज की है। फिल्मों में उनकी कास्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। हाल ही में मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इस इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा से पूछा गया कि आजतक सबसे अजीब जगह कौन सी रही है जहां उन्होंने किसी एक्टर को स्पॉट किया हो? इस सवाल के जावब में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने एक बच्चे को सड़क पर एक स्टंट करते देखा था और इसके बाद उन्होंने उसे फिल्म में कास्ट करने का प्लान बनाया। उस यंग बच्चे को अपनी पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला।
'हर कोने में है टैंलेंट'
कर्ली टेल्स से बातचीत करते हुए मुकेश छाबड़ा ने कहा, "मुझे लगता है हिंदुस्तान में टैलेंट हर कोने में है। आप कहीं भी चले जाओ, किसी भी शहर में चले जाओ, किसी भी गांव में चले जाओ, किसी भी दुकान में चले जाओ, कोई ना किसी के सपने में कैप्टन होता ही है।"
सड़क पर व्हिली करता था ये बच्चा
उन्होंने आगे कहा, "मुझे जो सबसे महत्वपूर्ण बच्चा था इरफान करके, वो लोखंडवाला के रेड लाइट पर व्हिली (एक तरह का स्टेंट जिसमें बाइक या साइकल के आगे के पहियों को हवा में उठाया जाता है) था, चिल्लर पार्टी में जो बच्चा था, मुझे वैसा ही बच्चा चाहिए था तो मैंने उसका पीछा किया। इसकी मम्मी ने सोचा कि मैं बच्चे उठाने वाला आ गया हूं। तो उसको मनाकर मैं अपने साथ वर्कशॉप पर लाया एक दिन, उसको अपने ऑफिस में वर्कशॉप कराया।"
फिल्म के लिए जीता नेशनल अवार्ड
मुकेश बताते हैं कि वर्कशॉप के बाद उन्होंने उसे चिल्लर पार्टी में कास्ट किया। उस बच्चे ने फिल्म में फटका का रोल निभाया था। मुकेश छाबड़ा ने कहा कि इसके बाद उसे उस रोल के लिए नेशनल अवार्ड मिला। कास्टिंग डायरेक्टर बोले- "उसके बाद उसने हमारे साथ एक और फिल्म करी, शाहिद (राजकुमार राव वाली)। फिर उसने काई पो चे की। मुझे लगता है ऐसे ही होता है, लोग कहीं भी मिल जाते हैं, टैलेंट हर जगह है, बस हमको ढूंढना पड़ता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।