YRKKH Spoiler: अभीर काे सम्राट से होगी जलन, उठाएगा बड़ा कदम, खुश हो जाएगी कियारा
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा, अभीर को पाने की पूरी कोशिश कर रही है। वह इस कोशिश में सफल होगी और अभीर को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब होगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कियारा अपने मिशन में कामयाब होगी। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि कियारा रात में सम्राट से कॉल पर बातें करेगी। अभीर सोफे पर सो रहा होगा और कियारा बेड पर होगी। कियारा की आवाज सुनकर अभीर उठ जाएगा। अभीर के उठते ही कियारा फोन रख देगी। अभीर, कियारा से पूछेगा कि वह किससे बात कर रही थी।
कियारा झूठ बोलेगी। कियारा कहेगी कि वह किसी से बात नहीं कर रही थी। उसके कान बज रहे हैं। अभीर दंग रह जाएगा। उसे सम्राट से जलन होने लगेगी। वह उठेगा और अपना सारा सामान लेकर बेड की तरफ आ जाएगा। कियारा कहेगी, ‘मैंने आपको सोने कहा। आप अपना सामान लेकर यहां क्यों आ गए।’ अभीर कहेगा, ‘क्योंकि मैं यहीं सोऊंगा ताकि मैं ये साबित कर पाऊं कि मेरे कान नहीं बज रहे थे तुम सच में किसी से बात कर रही थी।’
अभीर का यूं जैलेस होना और साेफा छोड़कर बेड़ पर आना कियारा के लिए नई खुशियां लेकर आएगा। कियारा खुश हो जाएगी। वह समझ जाएगी कि उसका प्लान काम कर रहा है। याद दिला दें, जब अभीर और चारू की शादी होने वाली थी तब फूफा-सा ने चारू को ब्लैकमेल किया था। ऐसे में चारू को शादी से भागना पड़ा था। चारू के भागने के बाद अभीर ने कियारा से शादी कर ली थी। जब अभीर को पता चला कि चारू खुद से नहीं फूफा-सा की वजह से भागी थी तब अभीर एक बार फिर चारू के नजदीक जाने की कोशिश कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।