Anupamaa Climax in Hindi Mahi will use Mohit as her ticket into the Kothari household and closer to Prem Anupamaa Upcoming: मोहित लेगा माही से शादी करने का फैसला, प्रेम बताएगा अपने भाई को सच, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Climax in Hindi Mahi will use Mohit as her ticket into the Kothari household and closer to Prem

Anupamaa Upcoming: मोहित लेगा माही से शादी करने का फैसला, प्रेम बताएगा अपने भाई को सच

  • Anupamaa Twist: प्रेम और मोहित के बीच एक बार फिर दूरियां आने वाली हैं। दरअसल, माेहित, माही से शादी करने का फैसला लेगा। हालांकि, प्रेम इस फैसले से खुश नहीं होगा। वह इसका विरोध करेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Upcoming: मोहित लेगा माही से शादी करने का फैसला, प्रेम बताएगा अपने भाई को सच

अनुपमा’ में मोहित हिम्मत जुटाएगा और माही के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा। ऐसे में माही सोच में पड़ जाएगी। दरअसल, उसके मन में मोहित के कोई फीलिंग्स नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह मोहित के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेगी। वह सोचेगी कि वह मोहित के जरिए कोठारी हाउस में एंट्री लेगी और इस तरह उसे प्रेम के करीब रहने का मौका मिलेगा। माही के मकसद से अनजान मोहित खूश हो जाएगा।

प्रेम और माही का अतीत

जब प्रेम को मोहित और माही के रिश्ते का पता चलेगा तब वह इसका विरोध करेगा। उस समझ आ जाएगा कि कोई-न-कोई गड़बड़ जरूर है। प्रेम, मोहित को अपने और माही के रिश्ते के बारे में बताएगा। सच जानने के बाद भी मोहित, माही के करीब जाएगा। वह माही से शादी करने का फैसला लेगा और परिवार को अपने व माही के रिश्ते के बारे में बताएगा। इतना ही नहीं, वह ये भी साफ कर देगा कि उसे माही और प्रेम के अतीत से फर्क नहीं पड़ता है।

आगे क्या होगा?

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि माही और मोहित के रिश्ते के बारे में जानने के बाद अनुपमा कैसे रिएक्ट करेगी। क्या अनुपमा इस रिश्ते के लिए मान जाएगी? क्या मोटी बा अपने पोते की खुशी की खातिर माही को अपने घर की बहू बना लेगी? क्या काव्या की शो में वापसी होगी? इन सवालों का जवाब जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।