जेई की मौजूदगी में बिजलीघर से कॉपर, एल्यूमीनियम निकालने का वीडियो वायरल
Etah News - अलीगंज के 132 केवीए विद्युत स्टेशन पर पुराने उपकरणों से कॉपर और एल्यूमीनियम निकालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले की जांच के लिए एसडीओ को भेजा गया है, जिन्होंने सभी कर्मचारियों...

अलीगंज में 132 केवीए विद्युत स्टेशन पर पुराने उपकरणों से कॉपर और एल्यूमीनियम निकालकर उसको जेई की गाडी में रखने का सोशल मीडिया पर वीडियोवायरल रहा है। (वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता) मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जांच में बैठ की गई है। मामले की जांच करने के लिए गंगनपुर एसडीओ को भेजा गया है। जांच करने आए एसडीओ ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल को रखवा लिया है। एसडीओ ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कहीं। अलीगंज विद्युत स्टेशन से कॉपर,एल्यूमीनियम चोरी वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत निगम में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ कर्मचारी पुराने विद्युत उपकरणों से कॉपर, एल्यूमीनियम को निकाल रहे हैं। वीडियो में विद्युत स्टेशन के जेई भी दिखाई दे रहे है। कॉपर, एल्यूमीनियम से भरी बोरी जेई की गाड़ी में रखवाया जा रहा है।
वीडियो को संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुमार ने जांच के आदेश दिए। बताया कि जांच के लिए एसडीओ आशीष कुमार का आदेश दिए हैं। इसके बाद गुरूवार को एसडीओ आशीष कुमार विद्युत स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच की है। जांच के दौरान सभी कर्मचारियों के मोबाइल को एसडीओ ने कब्जे में लिए गए थे। एसडीएम ने जांच के बाद रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को देने की बात कहीं है। पूरे मामले में जेई अमित कुमार का कहना है कि गाड़ी की चाबी चोरी की गई थी। चाबी चोरी करने के बाद सामान को गाड़ी में रखा गया है। उन्हें फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।