ब्यूरो::पाकिस्तान के लिए वीजा सेवाएं बंद, पाक नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश
- 27 अप्रैल तक वीजा लेकर भारत आए पाक नागरिक भारत छोड़ें - 29 अप्रैल

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त राजनयिक कार्रवाई जारी है। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है। सरकार ने वीजा लेकर भारत आए पाक नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति के फैसले के संदर्भ में आगे बढ़ते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं। जो लोग मेडिकल वीजा पर आए हैं वे भी सिर्फ 29 अप्रैल तक ही वैध रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिक उपरोक्त अवधि खत्म होने से पहले देश छोड़ दें।
पाक से वापस लौटें भारतीय
मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने का परामर्श दिया और पाकिस्तान में मौजूद लोगों को जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की सलाह दी। इससे पूर्व विदेश मंत्रालय ने बुधवार की देर रात पाक उच्चायोग के शीर्ष राजनयिक साद अहमद को तलब कर उन्हें सैन्य सलाहकारों को हटाने आदि को लेकर नोट दिया था।
...........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।