धर्म सभा व शांति मार्च के जरिए जैन समाज ने मंदिर तोड़े जाने का जताया विरोध
Lucknow News - शांति मार्च निकाल कर मंदिर बनवाए जाने की मांग की पहलगाम में आतंकियों द्वारा

शांति मार्च निकाल कर मंदिर बनवाए जाने की मांग की पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ, संवाददाता।
श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की ओर से गुरुवार सुबह डालीगंज स्थित भगवान महावीर पार्क में मुंबई में तोड़े गए जैन मंदिर और जैन साधु- संतों की सुरक्षा को लेकर धर्म सभा का आयोजन किया गया। मंदिर को बनवाए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला। मौन रखकर पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों को ·भी श्रद्धांजलि दी।
सुबह महावीर पार्क में मुनि श्री 108 शाश्वत सागर जी महाराज के सानिध्य में हुई धर्मसभा में मुनि श्री ने णमोकार मंत्र का पाठ किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर सभी ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के अध्यक्ष विनय जैन ने जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कश्मीर में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। उपाध्यक्ष बंटी भैया ने कहा कि सभी जैन मंदिरों को अपने कागज पुख्ता रखने होंगे। जिससे भविष्य में किसी संकट से बचा जा सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसी जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन व वरिष्ठ मंत्री अभिषेक जैन ने भी विचार रखे। मुनि श्री शाश्वत सागर जी ने कहा की अब एक होने का वक्त आ गया है।
महावीर पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाला शांति मार्च
मुंबई में बीएमसी द्वारा तोड़े गए जैन मंदिर को बनवाए जाने की मांग को लेकर जैन समाज के लोगों ने महावीर पार्क से कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला। हाथों में जिन ध्वज और महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए जैन समाज के लोग शहीद स्मारक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। शांति मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।