Rashmika Mandanna Rejected Movies Some Were Superhit Blockbuster After Release रश्मिका मंदाना ने ठुकरा दिया था इन फिल्मों को, रिलीज के बाद कुछ थीं ब्लॉकबस्टर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनरश्मिका मंदाना ने ठुकरा दिया था इन फिल्मों को, रिलीज के बाद कुछ थीं ब्लॉकबस्टर

रश्मिका मंदाना ने ठुकरा दिया था इन फिल्मों को, रिलीज के बाद कुछ थीं ब्लॉकबस्टर

रश्मिका मंदाना पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन फिल्मों को उन्होंने रिजेक्ट भी किया था।

Sushmeeta SemwalThu, 17 April 2025 03:34 PM
1/9

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना साउथ की तो पॉपुलर एक्ट्रेस थीं ही, लेकिन अब हिंदी फिल्मों में भी कमाल कर रही हैं। पिछले कुछ समय से तो उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है जिनमें से कुछ बाद में हिट हुई थीं तो कुछ बनी ही नहीं थी।

2/9

मास्टर

साल 2021 में रश्मिका मंदाना ने फिल्म मास्टर का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंदाना ने बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। रश्मिका के बाद इस फिल्म में मालविका मोहन लीड रोल में थीं।

3/9

जर्सी

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी में एक्टर की पत्नी विद्या तलवार का किरदार निभाने का ऑफर रश्मिका को मिला था। लेकिन बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से रश्मिका ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।

4/9

बीस्ट

सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट का भी ऑफर रश्मिका को मिला था। रश्मिका ने जब इस ऑफर को मना कर दिया था तब पूजा हेगड़े को यह रोल मिला।

5/9

गेम चेंजर

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का भी ऑफर रश्मिका को मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने जब मना कर दिया तब कियारा आडवाणी को फिल्म मिली।

6/9

संजय लीला भंसाली

फिल्म गंगुबाई काठियावाडी से पहले संजय बंसाली एक फिल्म बना रहे थे। इसमें वह रश्मिका के साथ रणदीप हुड्डा को लेने वाले थे, लेकिन फिर एक्ट्रेस ने बिजी होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था।

7/9

किरिक पार्टी

रश्मिका ने वैसे फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू किया था। ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें इसके हिंदी रीमेक का भी ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था।

8/9

अपकमिंग हिंदी फिल्म

रश्मिका जो लास्ट फिल्म सिकंदर में नजर आई थीं अब उनके पास कई फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। वह आयुष्मान के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में नजर आएंगी।

9/9

साउथ फिल्में

इसके अलावा तमिल की फिल्म पुष्पा 3, कुबेरा, द गर्लफ्रेंड में भी नजर आएंगी।