रश्मिका मंदाना साउथ की तो पॉपुलर एक्ट्रेस थीं ही, लेकिन अब हिंदी फिल्मों में भी कमाल कर रही हैं। पिछले कुछ समय से तो उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है जिनमें से कुछ बाद में हिट हुई थीं तो कुछ बनी ही नहीं थी।
साल 2021 में रश्मिका मंदाना ने फिल्म मास्टर का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंदाना ने बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। रश्मिका के बाद इस फिल्म में मालविका मोहन लीड रोल में थीं।
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी में एक्टर की पत्नी विद्या तलवार का किरदार निभाने का ऑफर रश्मिका को मिला था। लेकिन बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से रश्मिका ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।
सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट का भी ऑफर रश्मिका को मिला था। रश्मिका ने जब इस ऑफर को मना कर दिया था तब पूजा हेगड़े को यह रोल मिला।
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का भी ऑफर रश्मिका को मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने जब मना कर दिया तब कियारा आडवाणी को फिल्म मिली।
फिल्म गंगुबाई काठियावाडी से पहले संजय बंसाली एक फिल्म बना रहे थे। इसमें वह रश्मिका के साथ रणदीप हुड्डा को लेने वाले थे, लेकिन फिर एक्ट्रेस ने बिजी होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था।
रश्मिका ने वैसे फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू किया था। ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें इसके हिंदी रीमेक का भी ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था।
रश्मिका जो लास्ट फिल्म सिकंदर में नजर आई थीं अब उनके पास कई फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। वह आयुष्मान के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में नजर आएंगी।
इसके अलावा तमिल की फिल्म पुष्पा 3, कुबेरा, द गर्लफ्रेंड में भी नजर आएंगी।