जर्मनी और जापान की नर्सिंग शिक्षा की दी जानकारी
केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग बहादराबाद ने नर्सिंग छात्रों के लिए जर्मनी और जापान में नर्सिंग शिक्षा के अवसरों पर एक विशेष सत्र आयोजित किया। इस सत्र में विदेश में पढ़ाई के लाभों और प्रक्रिया की जानकारी दी गई।...

हरिद्वार, संवाददाता। केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग बहादराबाद ने नर्सिंग छात्रों के लिए जर्मनी और जापान में नर्सिंग शिक्षा के अवसरों के बारे में एक विशेष सत्र आयोजित किया। इस सत्र में छात्रों को विदेश में पढ़ाई की प्रक्रिया, उपलब्ध सुविधाओं, वीजा प्रक्रिया, पढ़ाई की लागत और इसके दीर्घकालिक लाभों के बारे में जानकारी दी गई। कॉलेज के निदेशक राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य न केवल कुशल नर्स तैयार करना है, बल्कि ऐसी नर्स तैयार करना है जो करुणा, साहस और पेशेवर उत्कृष्टता का प्रतीक हों। हम अपने छात्रों को वैश्विक अवसरों से जोड़कर उनके सपनों को साकार करने में मदद करते हैं। केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग नर्सिंग शिक्षा और समग्र विकास का एक ऐसा केंद्र है, जो अपने छात्रों को न केवल एक पेशा बल्कि एक सशक्त भविष्य प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।