चोरी के दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - पीलीभीत में दो चोरी की घटनाएं हुई हैं। पहली घटना में रोहित श्रीवास्तव ने अनिल प्रकाश के घर में लैपटॉप और हार्ड डिस्क चुराने की कोशिश की, लेकिन मजदूरों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। दूसरी घटना में सुनहरी...

पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डोरी लाल निवासी अनिल प्रकाश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिसमें कहा गया कि उसके मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा है 15 अप्रैल को दोपहर तीन बजे रोहित श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला डोरीलाल चोरी की नियत से उसके घर में घुस आया। उनके कमरे में रखा लैपटॉप और हार्ड डिस्क आरोपी चोरी कर ले जा रहा था। तभी मजदूरों ने उसको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरे मामले में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खा निवासी नईम अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि सुनहरी मस्जिद चौराहे पर लगे नल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।