heavy rain and hailstorm in himachal pradesh orange alert for tomorrow हिमाचल में भारी बारिश और ओलावृष्टि, पेड़ गिरने से बच्चे की मौत; ऑरेंज अलर्ट जारी, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़heavy rain and hailstorm in himachal pradesh orange alert for tomorrow

हिमाचल में भारी बारिश और ओलावृष्टि, पेड़ गिरने से बच्चे की मौत; ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। राजधानी शिमला में करीब 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई।

Subodh Kumar Mishra भाषा, शिमलाThu, 17 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में भारी बारिश और ओलावृष्टि, पेड़ गिरने से बच्चे की मौत; ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। राजधानी शिमला में करीब 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई।

बुधवार को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से पेड़ गिर गए। अस्थायी घरों की छतें उड़ गईं और कई इलाकों में बिजली बाधित हो गई। शिमला में कुछ वाहन पेड़ों के गिरने से उनके नीचे दब गए। यहां बिजली बृहस्पतिवार सुबह बहाल हो सकी।

हमीरपुर जिले के बरसर इलाके में तेज तूफान के कारण प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों पर पेड़ गिर गए। इस दौरान एक झोपड़ी में सो रहे 8 साल के अभिषेक कुमार की मौत हो गई। पेड़ गिरने से घायल अभिषेक को बरसर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार शाम से अब तक कुल्लू जिले के सिओबाग में सर्वाधिक 28.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में 23.8 मिमी और नारकंडा में 18 मिमी बारिश हुई।

मंडी में 17.6 मिमी, धर्मशाला में 17 मिमी, चंबा में 16 मिमी, कल्पा में 15.6 मिमी, कुफरी में 15 मिमी, कसौली में 14.4 मिमी, डलहौजी में 10 मिमी, शिमला में 9.6 मिमी और मनाली में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति का केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण सेब और अन्य फलों की फसल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि फसलों की नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बहाली का कार्य जारी है।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि, आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी देते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।