NCC Recruitment Process Conducted for 8th and 9th Grade Students at Sepians School Herbertpur एनसीसी के लिए 18 बालक और छह बालिकाओं का चयन, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsNCC Recruitment Process Conducted for 8th and 9th Grade Students at Sepians School Herbertpur

एनसीसी के लिए 18 बालक और छह बालिकाओं का चयन

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर में कक्षा आठ और नौ के छात्रों का एनसीसी की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमे 7

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 17 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
एनसीसी  के लिए 18 बालक और छह बालिकाओं का चयन

सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर में कक्षा आठ और नौ के छात्रों का एनसीसी की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमे 74 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। भर्ती प्रक्रिया को 29 यूके बटालियन एनसीसी ट्रेनर हवलदार अजय सिंह तथा हवलदार पारस थापा की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों का विभिन्न व्यायामों जैसे 1200 मीटर की दौड़, पुशअप्स, सिट अप्स तथा विद्यार्थियों के कद और भार के माध्यम से शारीरिक परीक्षण किया। तत्पश्चात उनकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई और इनके आधार पर ही परिणाम घोषित किया गया। इनमें कुल 24 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें 18 लड़के और छह लड़कियों का एनसीसी की भर्ती के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या रश्मि गोयल तथा उप प्रधानाचार्या गीता नेगी ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में थर्ड ऑफिसर निशा चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।