एक कदम आगे बढ़ी तेजस्वी यादव की बात, कोचिंग सेंटर्स को सरकार की चेतावनी; टॉप 5 न्यूज
- बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की पटना पर हुई पहली बैठक में तेजस्वी यादव को कोआर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। यह कमिटी चुनाव को लेकर गठबंधन के सभी तरह के फैसले लेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की गुरुवार को पटना में हुई पहली बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर बात एक कदम आगे बढ़ी है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में भड़की हिंसा पर राज्य सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
एक कदम आगे बढ़ी तेजस्वी की बात, पहली बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी का नेतृत्व मिला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की गुरुवार को पटना में हुई पहली बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर बात एक कदम आगे बढ़ी है। उन्हें महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमिटी का नेतृत्व मिला है। इस बैठक में यह कमिटी गठित करने का फैसला लिया गया, जिसकी जिम्मेदारी तेजस्वी को दी गई है। यह गठबंधन के सभी तरह के निर्णय लेगी। महागठबंधन की बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर…
10,000 की भीड़ हुई जमा, छीन ली पुलिस की पिस्तौल; वक्फ हिंसा पर HC में बंगाल सरकार
वक्फ संशोधन ऐक्ट के खिलाफ पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में भड़की हिंसा पर राज्य सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया है कि हिंसा के दिन करीब 10,000 की भीड़ जमा हो गई थी। इतना ही नहीं उन्मादी भीड़ ने तब मौके पर तैनात पुलिस की पिस्तौल भी छीन ली थी। NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि बंगाल सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्मादी भीड़ में से करीब 10 लोगों के पास घातक हथियार थे, जिनसे पुलिस को अपने अधिकारियों को बचाना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपद्रवियों की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
भ्रामक दावे और झूठे वादे मत करिए, कोचिंग सेंटर्स को सरकार की चेतावनी, नोटिस भी थमाया
छात्रों के बीच कोचिंग कल्चर के बढ़ते चलन के बीच सरकार ने कई कोचिंग सेंटर्स को नोटिस थमाया है। सरकार ने कोचिंग सेंटरों को सख्त आदेश दिए हैं कि उन्हें किसी भी स्थिति में भ्रामक दावे नहीं करने चाहिए और ना ही छात्रों को सफलता की गारंटी का प्रलोभन देना चाहिए। सरकार ने JEE और NEET की तैयारी कराने वाले कई संस्थानों को यह निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं से किसी भी तरह की जानकारी को छिपाना गलत है और यह व्यापार करने की अनुचित प्रक्रिया का हिस्सा है। पढ़ें पूरी खबर…
रेलवे ने दी खुशखबरी, कश्मीर वाली वंदे भारत में FREE में सफर कर सकेंगे ऐसे यात्री
जम्मू के कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को 19 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई जानी थी, लेकिन पीएम मोदी का दौरा टलने से अब थोड़ा और समय लगेगा। हालांकि, इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी। चेन्नई स्थित इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में वंदे भारत के कोच बनाए गए हैं। इससे पूरे देश से कश्मीर की यात्रा आसान हो जाएगी। हालांकि, यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से पहले जम्मू के कटरा तक किसी ट्रेन से आना होगा और फिर यहां से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। रेलवे की ओर से एक खुशखबरी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि अन्य ट्रेनों की ही तरह कश्मीर जाने वाली इस वंदे भारत में भी पांच साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा। पढ़ें पूरी खबर…
RCB के किले में उतरेंगे पंजाब के शेर, फॉर्म में लौटे चहल से रहना होगा बचकर
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में कोलका नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया है, ऐसे में बेंगलुरु के बल्लेबाजों को पंजाब किंग्स के गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करना होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक जारी सीजन में घरेलू मैदान पर जीत नहीं दर्ज कर सकी है। पढ़ें पूरी खबर…