वीर कुंवर सिंह पार्क का समय से कार्य पूरा करने का आदेश
-वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर झंडोत्तोलन स्थल का लिया जायजा, होगी मैराथन दौड़ शहर के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर

-वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर झंडोत्तोलन स्थल का लिया जायजा, होगी मैराथन दौड़ आरा, एक संवाददाता। शहर के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क का सौंगर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देश पर विशेष कार्य पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता की ओर से पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क की साफ-सफाई, रंग-रोगन, सौंदर्यीकरण, तालाब की स्वच्छता और जल स्तर सहित लाइट की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कुंवर सिंह विजयोत्सव के तहत झंडोत्तोलन स्थल का अवलोकन किया गया और सनदिया से वीर कुंवर सिंह पार्क तक आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। मौके पर आरा सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता , डीईओ, जिला सामान्य प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी , जिला मत्स्य पदाधिकारी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।