काशीपुर के धीरज ने एक साथ पास की चार परीक्षायें
काशीपुर। मोहल्ला कवि नगर निवासी वरिष्ठ कवि एवं जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत सोमपाल प्रजापति के पुत्र धीरज कुमार प्रजापति ने एक साथ

काशीपुर, संवाददाता। मोहल्ला कवि नगर निवासी वरिष्ठ कवि एवं जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत सोमपाल प्रजापति के पुत्र धीरज कुमार प्रजापति ने एक साथ चार परीक्षाएं उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
धीरज ने बताया कि सबसे पहले उनका चयन भारतीय स्टेट बैंक में आईटी अफसर के पद पर हुआ है। उसके बाद उन्होंने आइबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर पंजाब नेशनल बैंक में भी उसी पद पर सफलता प्राप्त की है। हाल ही में धीरज ने कंप्यूटर साइंस में नेट की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए चयनित हुए हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में गेट की परीक्षा भी पास की है। एक साथ चार परीक्षाएं उत्तीर्ण कर धीरज और उनके माता-पिता बहुत खुश हैं। धीरज ने हाईस्कूल की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर और इंटरमीडिएट पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर से किया है। साथ ही द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस और जीबी पंत प्रोद्योगिकी संस्थान से एमटेक इन कंप्यूटर साइंस किया है। इससे पूर्व वह एक एमएनसी कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।