नौ केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 21 से होगी
-चारों जिलों में बनाये गये हैं केंद्र, परीक्षा को लेकर प्रोग्राम गुरुवार को जारी कर दिया गया है

-चारों जिलों में बनाये गये हैं केंद्र -आरा में पांच केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023-25 की सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर प्रोग्राम गुरुवार को जारी कर दिया गया। पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 21, 22 और 24 अप्रैल को दो पालियों में ली जायेगी। पीजी के सभी विषयों की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी। परीक्षा को लेकर चारों जिलों में केंद्र बनाये गये हैं। यह नौ केंद्रों पर ली जायेगी। आरा में वीर कुंवर सिंह विवि के मानविकी और समाजिक विज्ञान के विषयों के विद्यार्थियों का केंद्र एचडी जैन कॉलेज को बनाया गया है, जबकि विवि के विज्ञान और वाणिज्य संकाय विषय का केंद्र एमएम महिला कॉलेज को बनाया गया है। वहीं एमएम महिला कॉलेज का केंद्र अल हफीज कॉलेज, एसबी कॉलेज और महाराजा कॉलेज का केंद्र टीएसआई महिला कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज का केंद्र पीएमजे कॉलेज आरा को बनाया गया है, जबकि एएस कॉलेज बिक्रमगंज और जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन का केंद्र श्री शंकर कॉलेज सासाराम, एसपी जैन कॉलेज सासाराम का केंद्र एबीआर कॉलेज सासाराम, एमवी कॉलेज बक्सर का केंद्र पीसी कॉलेज बक्सर और एसवीपी कॉलेज भभुआ का केंद्र एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ को बनाया गया है। परीक्षा का एडमिट कार्ड आज एक से दो दिनों में पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। परीक्षा में 52 सौ विद्यार्थी शामिल होंगे। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवारूल हक अंसारी ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।