पटना-आरा-सासाराम फोरलेन सड़क के लिए शेष जमीन का अधिग्रहण पूरा करें
-रैयतों के बीच मुआवजा के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये आने वाली बाधाओं को संबंधित

-रैयतों के बीच मुआवजा के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये -इसमें आने वाली बाधाओं को संबंधित अधिकारियों से समन्वय बना दूर करने का आदेश दिया -वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से अधिकारियों के साथ डीएम ने समीक्षा की आरा, हमारे संवाददाता। पटना-आरा-सासाराम फोरलेन सड़क के लिए शेष जमीन के अधिग्रहण कार्य को पूरा करने का आदेश दिया गया। साथ ही रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। वहीं इसमें आने वाली बाधाओं को संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर दूर करने का आदेश दिया दिया गया। इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से गुरुवार को समीक्षा की गई। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग की विभिन्न सड़क योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने बताया कि पटना-आरा-सासाराम राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे विगत सप्ताह केंद्रीय मंत्रि परिषद की ओर से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस दौरान संबंधित सीओ, डीसीएलआर और एसडीओ को बची हुई भूमि अधिग्रहण कार्य को अविलंब पूर्ण करने और भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला भूअर्जन पदाधिकारी को इस कार्य का सतत अनुश्रवण करने और परियोजना निदेशक एनएचएआई, सासाराम और पटना को मुआवजा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने एवं इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग आरा, पीरो को लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण की अधियाचना अविलंब भूअर्जन कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया। शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा को संचालित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया। बैठक में जिला भूअर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक एनएचएआई पटना, सासाराम, एसडीओ सदर आरा, जगदीशपुर, पीरो, उपसमाहर्ता भूमि सुधार सदर आरा, पीरो, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता शाहाबाद पथ प्रमंडल, सीओ तरारी, चरपोखरी, गड़हनी, कोईलवर, उदवंतनगर, सहार, संदेश और बड़हरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।