Farewell Ceremony for Retiring Teacher Dharmendra Kumar at Jamira Middle School शिक्षक के रिटायर होने पर सम्मान समारोह, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarewell Ceremony for Retiring Teacher Dharmendra Kumar at Jamira Middle School

शिक्षक के रिटायर होने पर सम्मान समारोह

आरा के मध्य विद्यालय जमीरा में रिटायर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के लिए स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि उनके जाने से विद्यालय को अपूर्णीय क्षति हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 17 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक के रिटायर होने पर सम्मान समारोह

आरा, हिप्र.। सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय जमीरा से रिटायर होने वाले शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के लिए विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सह सम्मान समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने धर्मेंद्र कुमार के बारे में कहा कि इनके रिटायर होने से विद्यालय को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित छात्र- छात्राओं ने भी अश्रुपूर्ण विदाई दिया। शिक्षिका तनुजा कुमारी व नीलम कुमारी जो प्लस टू स्कूल के लिए चयनित होकर गोपालगंज व रोहतास चली गई है। इनको सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया था। सम्मान समारोह के समापन के बाद खोईछा देकर पारंपरिक रीति-रिवाज का पालन करते हुए प्रियंका गुप्ता ने तनुजा कुमारी व नीलम कुमारी को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी अतिथि शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र दिया गया। मौके पर शिक्षक सतेन्द्र कुमार, तनुजा कुमारी, नीलम कुमारी, प्रियंका गुप्ता, शिवजी मिश्र, श्रवण कुमार, कुमुद रंजन, विकास कुमार सिंह, उज्जवल, सुनीता, ममता, रंजना, अराधना, नरगिस, नेहा, अमृतेश, श्वेता, रफत यास्मीन सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।