रजवाहे में बहता मिला युवक का शव
Hapur News - घर से छोटा हरिद्वार जाने की बात कह कर निकला था घर से मृतकपिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा रजवाहे में सोमवार की दोपहर को युवक का रजव

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा रजवाहे में सोमवार की दोपहर को युवक का रजवाहे में बहता शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी। मौत की खबर मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला गाजियाबाद थाना वसुंधरा के प्रहलाद गढ़ी निवासी 17 वर्षीय अभिषेक रविवार दोपहर को अपने पिता सुरेंद्र से छोटा हरिद्वार जाने की बात कह कर निकला था। देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजन ने उसको ढूंढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाई थी। इसके बाद परिजन ने थाना में पुत्र की गुमशुदगी लिखवाई थी। सोमवार को गांव सिखेड़ा के रजवाहे में ग्रामीणों ने एक युवक का शव बहता देखा। मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान कर परिजन को जानकारी दी। इसके बाद अभिषेक के परिजन को मामले की जानकारी दी।
घर में इकलौता था अभिषेक
पिता सुरेंद्र ने बताया कि अभिषेक घर में इकलौता था। जो एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। पुत्र की मौत की खबर मिलने के बाद उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं उसके दादा दादी भी उसकी मौत के बाद सदमे में है।
वर्जन-----------
अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। अभी इस संबंध में मृतक के परिजन ने तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।
पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।