यीडा के दफ्तर का डिजाइन तैयार, जल्द शुरू होगा निर्माण
ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी के सेक्टर-18 में यमुना प्राधिकरण के नए कार्यालय का डिजाइन तैयार हो गया है। यह पांच मंजिला आधुनिक कार्यालय 319.38 करोड़ में बनेगा, जिसमें 8340 वर्गमीटर क्षेत्र में कॉमन...

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के सेक्टर-18 में विकसित होने वाले यमुना प्राधिकरण के नए कार्यालय का डिजाइन तैयार हो गया है। यह पांच मंजिला कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नया दफ्तर 319.38 करोड़ में तैयार होगा। यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नए कार्यालय में करीब 8340 वर्गमीटर क्षेत्र में कॉमन फैसिलिटी विकसित होगी। इसके अलावा पार्क, कमरे, आदि का निर्माण होगा। वहीं, कार्यालय में कुल 1169 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनेगी। इनमें 569 पार्किंग बेसमेंट और 508 पार्किंग स्टिल्ट होगी। इसके अलावा शेष वीआईपी पार्किंग बनाई जाएगी। डिजाइन तैयार होने के बाद अब प्राधिकरण ने इसका निर्माण शुरू कराने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया गया कि कुछ कागजी औपचारिकताएं पूरी होना बाकी है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह कार्यालय निर्माण शुरू होने के 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल यमुना प्राधिकरण का कार्यालय सेक्टर ओमेगा-2 में चल रहा है। जेवर के लोगों को 50 किलोमीटर का सफर तय कर अपनी समस्या बताने के लिए ग्रेटर नोएडा आना पड़ता है। मई के बाद से एयरपोर्ट भी शुरू हो रहा है। इसके अलावा कई कंपनियों और घरों का निर्माण भी मौके पर चल रहा है। ऐसे में अब प्राधिकरण ने कार्यालय बनाने की कवायद को तेज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।