परिचालक बनने को 269 महिलाओं ने किया आवेदन
Agra News - उत्तर प्रदेश रोडवेज ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में महिला परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। गुरुवार को रोजगार मेले में 269 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 148 ऑफलाइन और 121 ऑनलाइन थे। सभी आवेदनों...

रोडवेज बसों में जल्द ही महिला परिचालक आपकी टिकट काटती नजर आएंगी। महिला सशक्तीकरण व महिलाओं को रोजगार देने की दिशा में यूपी रोडवेज ने संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। गुरुवार को नौलक्खा स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में लगे रोजगार मेले का शुभारंभ केबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि महिला संविदा परिचालक रोजगार मेले में ऑफलाइन व ऑनलाइन मिलाकर कुल 269 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 148 आवेदक गुरुवार को रोजगार मेले में ऑफलाइन आवेदन लेकर पहुंचीं। 121 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। बीपी अग्रवाल ने बताया सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। उपयुक्त पाए गए चयनित अभ्यार्थियों की सूची एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।