Farmers Panic as Two Leopards Disrupt Wheat Harvest in Nevari Village गेहूं खेत में एक साथ दिखे दो तेंदुए, किसानों में अफरा-तफरी, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFarmers Panic as Two Leopards Disrupt Wheat Harvest in Nevari Village

गेहूं खेत में एक साथ दिखे दो तेंदुए, किसानों में अफरा-तफरी

Balrampur News - बलरामपुर संवादाता। कुआनों रेंज के नेवारी गांव में गेहूं की कटाई करते समय

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 17 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं खेत में एक साथ दिखे दो तेंदुए, किसानों में अफरा-तफरी

बलरामपुर संवादाता। कुआनों रेंज के नेवारी गांव में गेहूं की कटाई करते समय दो तेंदुओं के निकलने से किसानों में अफरा-तफरी मच गई। तेंदुओं को देखते ही किसान इधर-उधर भागने लगे। हल्ला गोहार करने पर दोनों तेंदुए सीरिया नाले की ओर भाग गए। गेहूं के खेत में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है।

सदर ब्लॉक के नेवारी गांव के राज कुमार चौरसिया ने बताया कि मंगलवार शाम लगभग छह बजे वह अपने खेत में कंबाइन हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई करा रहे थे। इसी बीच खेत में गेहूं के बीच छिपे दो तेंदुए भागने लगे। एक तेंदुआ सीरिया नाला की तरफ भाग निकला वहीं दूसरा तेंदुआ मशीन के आगे-आगे भागता रहा। करीब 200 मीटर भागने के बाद दूसरा तेंदुआ भी सीरिया नाला की तरफ भाग गया। इस दौरान खेतों में गेहूं कटाने वाले किसानों में अफरा-तफरी मच गई। दहशत के मारे किसान जान बचाकर इधर- उधर भागने लगे। कुछ किसान ट्रॉली पर चढ़कर शोर मचाने लगे। कंबाइन के भीषण शोर से दोनों तेंदुए भागकर नाले में घुस गए। ग्राम चौखड़ा निवासी दुष्यंत चौधरी ने बताया कि पिछले सर्दियों के मौसम में तेंदुआ इस क्षेत्र में दिखा था। तब तेंदुए ने हिरन व नीलगाय को अपना निवाला बनाया था। सीपी श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, विजय मौर्य, मंजूर अहमद व संतोष श्रीवास्तव आदि का कहना है कि वन विभाग को गांव में पिंजरा लगाकर दोनों तेंदुओं को पकड़वाना चाहिए। इस सम्बन्ध में डीएफओ डॉ सेम्मारन एम ने बताया कि कुआनों रेंज के रेंजर को मौके पर भेजकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जल्द ही तेंदुओं को पकड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।