215 Home Guard Positions Vacant Physical Efficiency Test Scheduled जिले में गृहरक्षकों के 217 पद के लिए गांधी मैदान में दौड़, युवा लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad News215 Home Guard Positions Vacant Physical Efficiency Test Scheduled

जिले में गृहरक्षकों के 217 पद के लिए गांधी मैदान में दौड़, युवा लीड

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 30 अप्रैल से संभावित, औरंगाबाद के गांधी मैदान में ली जाएगी शारीरिक दक्षता की जांच म म म म म म म म म

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 17 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
जिले में गृहरक्षकों के 217 पद के लिए गांधी मैदान में दौड़, युवा लीड

जिले में गृह रक्षों के 215 पद रिक्त हैं। यह जानकारी जिला सामान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में दी। बैठक डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी अंबरीश राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। बताया गया कि अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा गांधी मैदान में कराई जाएगी। प्रत्येक दिन लगभग 14 सौ अभ्यर्थियों की जांच होगी। इसके लिए सुबह पांच से ही पंजीकरण होगा। एक बार में सौ अभ्यर्थियों को दौड़ाया जाएगा। इसके लिए ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। डीएम ने इसके लिए कोषांग का गठन कर नोडल अधिकारी व सहयोगियों को नामित किया। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को मैदान के समतलीकरण, बैरिकेडिंग एवं अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा हेतु प्रतीक्षा स्थल निर्माण कराने का निर्देश दिया। सीसीटीवी एवं बायोमेट्रिक जांच कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक अभ्यर्थियों को प्रत्येक काउंटर पर एवं प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर बायोमेट्रिक जांच तथा सीसीटीवी फुटेज का कवरेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य कोषांग के नोडल पदाधिकारी को गांधी मैदान अवस्थित शारीरिक दक्षता परीक्षण स्थल के आंतरिक एवं बाहर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक दलों के साथ ओआरएस घोल, आवश्यक दवा, एम्बुलेंस आदि उपलब्ध करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 30 अप्रैल से संभावित है। इस मौके पर एडीएम ललित रंजन भूषण, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शी, मेराज जमील, रितेश कुमार यादव, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।