Villagers Protest for Geological Survey in Disaster-Affected Areas of Munasiyari भूगर्भीय जांच और विस्थापन को धरने में बैठे ग्रामीण, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsVillagers Protest for Geological Survey in Disaster-Affected Areas of Munasiyari

भूगर्भीय जांच और विस्थापन को धरने में बैठे ग्रामीण

मुनस्यारी के आपदा प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने भूगर्भीय जांच की मांग को लेकर धरना दिया। प्रशासन की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। वे पिछले नौ माह से विभिन्न गांवों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 17 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
भूगर्भीय जांच और विस्थापन को धरने में बैठे ग्रामीण

मुनस्यारी। विकासखंड के आपदा प्रभावित गांवों का भूगर्भीय जांच न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना दिया। गुरुवार को ग्रामीणों ने यहां तहसील मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों न कहा कि प्रशासन की अनदेखी से आहत होकर मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। नगर के तहसील परिसर में युकां जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि बीते नौ माह से बोना, गोल्फा, तोमिक, आलम, पत्थरकोट, भैंसखाली, रतगडी, जोशा, मर्तमा, मालुपाती, धापा, टांगा, बिंदी, गीखू, झापुली आदि गांवों की भूगर्भीय जांच की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र कोई सुध नहीं ले रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।