कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रावास में निशुल्क आवासन होगा। 100 में से 67 सीटें रिक्त हैं।...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के सिकंदरपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में रिक्त हुई सीटों पर अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से नामांकन को लेकर सूचना जारी की गई है।
कहा गया है कि अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों का इसमें निशुल्क आवासन होगा। इस कोटि के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति, जनजाति व सामान्य वर्ग के छात्रों पर विचार किया जाएगा। अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के अतिरिक्त अन्य कोटि के छात्रों को प्रति माह 330 रुपये छात्रावास का शुल्क देना होगा। छात्रों को भोजनादि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। अगले 10 दिनों तक इच्छुक छात्र कल्याण विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल प्रसाद ने बताया कि 100 सीटें इस छात्रावास में हैं। इनमें से 67 सीटें इस सत्र में रिक्त हुई हैं। इसपर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि 10वीं के बाद इंटर, स्नातक, पीजी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को छात्रावास आवंटित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।