विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं की प्रगति की चर्चा की गई। उपायुक्त ने...

खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग, विकास शाखा एवं अन्य विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति और प्रभावशीलता की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत न्यूनतम 100 दिन रोजगार गारंटी, रोजगार सृजन, मजदूरी का समय पर भुगतान, श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाने और केवाईसी अपडेट जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया कि लूज बोल्डर बांध, चेक डैम और बोरी बांध जैसी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारा जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी लंबित आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी योग्य लाभुक इन योजनाओं से वंचित न रहे। किस्तों का भुगतान भी समय पर किया जाना अनिवार्य है।
निर्माणाधीन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान:
बैठक में कर्रा प्रखंड के बहुद्देश्यीय भवन, इंडोर स्टेडियम और अड़की स्वास्थ्य केंद्र जैसे निर्माणाधीन परियोजनाओं को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा एनआरईपी विभाग द्वारा पेरवाघाघ में चल रहे विकास कार्यों को भी जल्द पूरा करने की बात कही गई।
बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित:
इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।