Murder Shock Missing Youth s Body Found in Canal After 12 Days in Panapur बारह दिनों से लापता युवक की हत्या, बोरे में बंद मिली लाश, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMurder Shock Missing Youth s Body Found in Canal After 12 Days in Panapur

बारह दिनों से लापता युवक की हत्या, बोरे में बंद मिली लाश

पानापुर के सतजोरा बाजार से 12 दिनों पहले गायब युवक सुरेश सिंह का शव कर्ण कुदरिया स्थित नहर में बोरे में बंद मिला। परिजनों ने कपड़ों और बेल्ट से पहचान की। सुरेश 4 अप्रैल को घर से निकला था और उसके भाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 17 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बारह दिनों से लापता युवक की हत्या, बोरे में बंद मिली लाश

कर्ण कुदरिया स्थित नहर में मिले शव की हुई पहचान 12 दिनों पहले पानापुर के सतजोरा बाजार से गायब युवक की हत्या से मचा हड़कंप पानापुर, एक संवाददाता। बारह दिनों से लापता युवक की हत्या कर उसका शव बोरे में बंद कर फेंक दिया गया था। पानापुर के पकड़ी नरोत्तम के रहने वाले युवक की लाश मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुंदरिया गांव स्थित नहर के साइफन से बोरे में बंद मिली जिसकी पहचान गुरुवार की गयी । मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश सिंह बताया जाता है जो पिछले 4 अप्रैल की सुबह से गायब था । मामला संज्ञान में आने पर सुरेश सिंह के परिजन छपरा पहुंचे व मृतक के कपड़े व बेल्ट से उसकी पहचान हुई । 12 दिनों पहले गायब युवक की हत्या की खबर सुन पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं। बताते चलें कि पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह 4 अप्रैल की सुबह ग्यारह बजे एक दोस्त का फोन कॉल आने की बात कह घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा । काफी खोजबीन के बाद मृतक के भाई नागेंद्र सिंह ने 6 अप्रैल को पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी लेकिन स्थानीय पुलिस की शिथिलता देख परिजनों ने 9 अप्रैल को डीएसपी मशरक को आवेदन दिया जिसमें गायब युवक की हत्या की आशंका जताते हुए एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की मांग की थी । इस क्रम में बुधवार को युवक का शव मशरक के कर्ण कुंदरिया गांव स्थित नहर से बरामद हुआ जिसे मशरक पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया । शव मिलने की सूचना पाकर मृतक के परिजन पहचान के लिए गुरुवार को छपरा पहुंचे व शव के कपड़े देख उसकी पहचान हुई । जानकारी के अनुसार शव की स्थिति इतनी खराब थी कि इसे पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।