सीएमपी कॉलेज गेट पर बमबाजी से दो विद्यार्थी घायल
Prayagraj News - सीएमपी डिग्री कॉलेज के गेट के पास बमबाजी की घटना में एक छात्रा और छात्र घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बीए तृतीय वर्ष के छात्र आलोक पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।...

सीएमपी डिग्री कॉलेज गेट के पास बमबाजी से एक छात्रा और छात्र घायल हो गए। घटना में घायल दोनों विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। कॉलेज की अनुशासनाधिकारी प्रो. अर्चना त्रिपाठी की तहरीर पर जार्जटाउन थाने की पुलिस ने बीए तृतीय वर्ष आलोक पाठक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने बम की बजाय तेज आवाज करने वाला पटाखा बताया है। प्रोफेसर अर्चना त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार, सीएमपी डिग्री कॉलेज में बुधवार की सुबह सात से 10 बजे तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही थी। परीक्षा समाप्ति के बाद कॉलेज के मुख्य गेट पर तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। छात्रों से पूछताछ करने पर पता चला कि बीए तृतीय वर्ष के छात्र आलोक पाठक ने अंजाम दिया है। छात्र आलोक पाठक बस्ती जिले के थाना खास गांव हरैया का मूलनिवासी है। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बम फेंका था। इससे छात्र शिवम सिंह और छात्रा स्मृति यादव को चोट लगी। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि छात्रों के आपसी विवाद के दौरान एक छात्र ने तेज आवाज करने वाला पटाखा पटक दिया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।