लखनऊ होते हुए दिल्ली, बिहार,चंडीगढ़, अयोध्या, ऋषिकेष के बीच छह ट्रेनें
Lucknow News - ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ होते हुए दिल्ली, बिहार, चंडीगढ़, अयोध्या और ऋषिकेष के बीच छह विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में...

-ग्रीष्कालीन अवकाश में भीड़ को देखते हुए चलाई जाएंगी - सामान्य, जनरल, थर्ड और सेकेंड एसी के कोच रहेंगे
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
ग्रीष्मकालीन अवकाश में ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ होते हुए दिल्ली, बिहार, चंडीगढ़, अयोध्या और ऋषिकेष के बीच छह ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सामान्य, जनरल, थर्ड और सेकेंड एसी के कोच होंगे। इनके संचालन से लोगों को सफर में राहत मिलेगी।
गाड़ी संख्या 04504/04503(अप-डाउन) चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ विशेष एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी। लखनऊ स्टेशन पर इसका आगमन सुबह 11:00 बजे एवं प्रस्थान 11:10 बजे होगा। गाड़ी संख्या 04030/04029 (अप-डाउन) आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 17 मई तक चलेगी। लखनऊ स्टेशन पर आगमन सायं 17:35 बजे एवं प्रस्थान 17:45 बजे होगा। गाड़ी संख्या 04012/04011(अप-डाउन) दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली विशेष एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलाई जाएगी। लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 03:40 बजे एवं प्रस्थान 03:50 बजे होगा। गाड़ी संख्या 04094/04093 (अप-डाउन) आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल विशेष एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक चलेगी। लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 09:00 बजे एवं प्रस्थान 09:10 बजे होगा। गाड़ी संख्या 04213/04214 (अप-डाउन) अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट विशेष एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 10 जुलाई तक चलाई जाएगी। लखनऊ स्टेशन पर आगमन 20 :45 बजे एवं प्रस्थान 20 :55 बजे निर्धारित है। गाड़ी संख्या 04302/04301 (अप-डाउन) योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश विशेष एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलाई जाएगी। लखनऊ स्टेशन पर आगमन रात 00:30 बजे एवं प्रस्थान 00:40 बजे होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।