भूसा घर में आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज
चेहराकलां। संवाद सूत्र भूसा घर में आग लगाने की प्राथमिकी दर्जभूसा घर में आग लगाने की प्राथमिकी दर्जभूसा घर में आग लगाने की प्राथमिकी दर्जभूसा घर में आग लगाने की प्राथमिकी दर्जभूसा घर में आग लगाने की...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 18 April 2025 06:07 AM

चेहराकलां। संवाद सूत्र कटहरा थाने की हसनपुर गंगटी गांव से भूसा घर में आग लगाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिसमें भूसा घर के मालिक नसीबी राय ने कहा है कि भूस्कार सहित 30 किलोग्राम तंबाकू, ढ़ाई क्विंटल गेहूं आदि जलकर राख हो गया है। रात्रि समय आग लगाने वालों में बगल के देवेंद्र राय, विकास एवं मुकेश को आरोपित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।