Deputy CM Brijesh Pathak Reviews Health Services in Harnehi Instructs Improvement Measures प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले सरकारी डॉक्टर तो कराएं एफआईआर: डिप्टी सीएम, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDeputy CM Brijesh Pathak Reviews Health Services in Harnehi Instructs Improvement Measures

प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले सरकारी डॉक्टर तो कराएं एफआईआर: डिप्टी सीएम

Gorakhpur News - - सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट से अच्छा बनाएं, संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी: बृजेश

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 18 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले सरकारी डॉक्टर तो कराएं एफआईआर: डिप्टी सीएम

हरनहीं। हिन्दुस्तान संवाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को क्षेत्र के गाजर वंशमन गांव में एक मांगलिक आयोजन में शामिल होने सुबह 11 बजे गांव में बने हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरे। दर्जनों भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने बुके भेंट देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दयाशंकर राम त्रिपाठी के आवास गए, जहां लगभग आधे घंटे तक रुकने के बाद उनका काफिला निकट स्थित सीएचसी हरनहीं पहुंच गया।

सीएचसी में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामप्रधानों से संपर्क करें और हर 15 दिनों बैठक कर ग्राम प्रधानों के घर जाएं। उन्हें जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए प्रेरित करें। प्रसव सेवा और टीकाकरण सिर्फ सरकारी अस्पतालों में कराने की व्यवस्था करें।

उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि यदि कोई सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बंद चल रहे उसवां बाबू गांव की सरकारी सीएचसी को चालू कराने और इमरजेंसी सेवाओं को शुरू कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी सीएचसी में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराएं। हरनहीं सीएचसी में कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है। सभी अस्पतालों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इलाज के लिए आने वाले मरीजों और तीमारदारों से नरमी से पेश आएं।

मरीजों से ली दवाओं और इलाज की जानकारी

सीएचसी में पहुंचते ही डिप्टी सीएम ने सभी ओपीडी कक्ष में पहुंचकर मौजूद डॉक्टर से मरीजों और उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली। मरीजों से पूछा कि इलाज और अस्पताल में दवाएं मिलती हैं या नहीं। डिप्टी सीएम को बताया गया कि सीएचसी 11 बजे खुलती है और दो बजे ओपीडी के बाद बंद हो जाती है। इस पर उन्होंने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों को पूरे समय उपलब्ध रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही सीएचसी के औचक निरीक्षण की चेतावनी देते हुए कहा कि हम बिना बताए फिर आएंगे।

मांगलिक कार्यक्रम में हुए शामिल

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गाजर वंशमन गांव पहुंचे, जहां पहले से मौजूद दर्जनों भाजपा नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया। वहां से 11.13 बजे दयाशंकर राम त्रिपाठी के घर पहुंचे। स्वास्थ्य का हाल पूछा तथा दोनों बच्चों जिनका यज्ञोपवीत हुआ युगांक त्रिपाठी और श्रीकर शुक्ल को आशीर्वाद दिया। आचार्य पवन त्रिपाठी और हरिकेश राम त्रिपाठी से औपचारिक बातचीत की। लगभग आधे घंटे तक रुकने के बाद सीएचसी रवाना हुए।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान स्थानीय विधायक श्रीराम चौहान, पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, पूजा सिंह, कृपाशंकर उर्फ जुगनू दुबे, विकास सिंह, अनिल पाण्डेय, धरणीधर राम त्रिपाठी, अतुल, सोनू सिंह हरनही, छोटेलाल,राजाराम कन्नौजिया, बाबूलाल पांडेय, बीडीओ रमेश शुक्ला,एडीओ पंचायत राजीव दूबे, ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल, तनवीर, गंगा प्रसाद, एसपीआरए जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह, सीओ बांसगांव दरवेश, एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार, डॉ. एके वर्मा, डिप्टी सीएमओ एसके मिश्रा, अनिल सिंह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. गगन गुप्ता, डॉ. कंचन श्रीवास्तव, डॉ. गणेश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।