प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले सरकारी डॉक्टर तो कराएं एफआईआर : डिप्टी सीएम
Gorakhpur News - मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सीएचसी हरनही पर

हरनही (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान संवाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएमओ को निर्देश दिया कि यदि कोई सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। गुरुवार को सीएचसी हरनही पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अस्पतालों में सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
वह क्षेत्र के गाजर वंशमन गांव में एक मांगलिक आयोजन में शामिल होने सुबह 11 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचे। मांगलिक आयोजन में शामिल होने के बाद उनका काफिला निकट स्थित सीएचसी हरनहीं पहुंचा। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट से बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामप्रधानों से संपर्क करें और हर 15 दिनों बैठक कर ग्राम प्रधानों के घर जाएं। उन्हें जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए प्रेरित करें। प्रसव सेवा और टीकाकरण सिर्फ सरकारी अस्पतालों में कराने की व्यवस्था करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।