विधवा महिला से मारपीट का केस दर्ज
चेहराकलां के चकनीफ दुल्हपुर गांव में एक विधवा महिला छठिया देवी के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि उसके बगलगीरों ने लाठी डंडे से हमला किया और सोने का जीउतिया छीन लिया। कटहरा थाना पुलिस ने इस मामले में छह...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 18 April 2025 06:07 AM

चेहराकलां । सं.सू. चकनीफ दुल्हपुर गांव में एक विधवा महिला से मारपीट का केस दर्ज कराया गया है। मामले में उसके बगलगीर छह लोगों को आरोपित किया गया है। कटहरा थाना पुलिस से मिली जानकारी में विधवा छठिया देवी स्व. राम इकबाल राय की पत्नी है। उसने जख्मी हालत में बयान दिया है कि अपने दरवाजे पर काम कर रही थी कि बगलगीर मनोज राय, राकेश, संजू, सन्नी, पूनम, शशि लाठी डंडे के साथ आकर गाली देने लगी, विरोध करते ही मारपीट कर जख्मी कर दिया और गले से सोने काा जीउतिया छीन लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।