Joint Raids by Vaishali Excise Team and Local Police Destroy Illegal Liquor Distilleries in Raaghopur नदी किनारे छापेमारी कर पुलिस ने 8 भट्ठियों को किया ध्वस्त , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsJoint Raids by Vaishali Excise Team and Local Police Destroy Illegal Liquor Distilleries in Raaghopur

नदी किनारे छापेमारी कर पुलिस ने 8 भट्ठियों को किया ध्वस्त

राघोपुर। संवाद सूत्र नदी किनारे छापेमारी कर पुलिस ने 8 भट्ठियों को किया ध्वस्तनदी किनारे छापेमारी कर पुलिस ने 8 भट्ठियों को किया ध्वस्तनदी किनारे छापेमारी कर पुलिस ने 8 भट्ठियों को किया ध्वस्तनदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 18 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
नदी किनारे छापेमारी कर पुलिस ने 8 भट्ठियों को किया ध्वस्त

राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा नदी के किनारे में गुरुवार की दोपहर में देसी शराब भट्टी कारोबारी के खिलाफ वैशाली उत्पाद टीम एवं स्थानीय पुलिस की एएलटीएफ टीम संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। गुरुवार को जफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा में नदी के किनारे ड्रोन कैमरे की सहायता से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 8 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने 29, 800 लीटर कच्चा जावा व दर्जनों उपकरणों को आग लगाकर नष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान किसी भी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से गुरुवार को जफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा में ड्रोन कैमरे की सहायता से देसी शराब भट्ठी को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए 8 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने 29,800 लीटर कच्चा जावा, 59 प्लास्टिक ड्रम,90 पीस टिन ड्रम एवं दर्जन उपकरण को आग लगा कर नष्ट कर दिया। छापेमारी में वैशाली उत्पाद विभाग के टीम, एएलटीएफ टीम एसआई प्रेम राम, रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई निरंजन सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। मालूम हो कि स्थानीय पुलिस एवं वैशाली उत्पाद विभाग के टीम द्वारा 14 मार्च से लगातार प्रतिदिन रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा में शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस ने अभी तक करीब 300 से ऊपर देसी शराब भट्टी ध्वस्त कर चुका है। राघोपुर-01-जाफराबाद टोंक में नदी के किनारे देसी शराब भट्टी को ध्वस्त करती पुलिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।