बर्गर वाले बन से बनाएं मजेदार कोरियन चीज बन, बच्चे-बड़े सब चट कर जाएंगे
Kids Snacks Recipe: बच्चे अगर कुछ नया और बाहर रेस्टोरेंट जैसा कुछ खाने का मन कर रहा है तो उन्हें फटाफट बिना ज्यादा मेहनत के कोरियन चीज बन बनाने की ये रेसिपी जरूर नोट कर लें।

बच्चे अक्सर कुछ मजेदार और हटके खाने की डिमांड करते हैं। खासतौर पर रेस्टोरेंट वाली डिशेज तो उन्हें खूब भाती है। लेकिन बाहर जैसा खाना घर में बनाना कई बार टाइम टेकिंग और मुश्किल रहता है। लेकिन आप चाहें तो कुछ हल्की-फुल्की चीजों को ट्राई कर सकती हैं। जो ना केवल बड़े ही आसानी से बनकर रेडी हो जाती हैं बल्कि उन्हें खाने के बाद मजा भी खूब आ जाता है। बच्चों और बड़ों के खाने के लिए मजेदार कोरियन चीज बन की रेसिपी सबसे आसान है। जिसे आप बर्गर वाले बन के साथ फटाफट कुछ ही मिनटों में बनाकर रेडी कर सकती हैं। तो देर ना करें और नोट कर लें कोरियन चीज बन रेसिपी।
कोरियन चीज बन बनाने की सामग्री
आधा कप क्रीम चीज
एक चम्मच पाउडर शुगर
दो चम्मच क्रीम
एक चौथाई चम्मच मेल्ट किया हुआ बटर
चिली फ्लैक्स
आरिगेनो
फ्रेश बारीक कटा धनिया
एक चम्मच क्रीम
बर्गर वाले बन
कोरियन चीज बन बनाने की सामग्री
-सबसे पहले क्रीम चीज आधा कप लेकर उसमे पिसी हुई चीनी और साथ में दो चम्मच क्रीम डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
-अब किसी बाउल में मेल्ट किया हुआ बटर लें।
-उसमे फ्रेश कटी हुई धनिया डालें। साथ ही ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालें।
-एक चम्मच क्रीम डालकर मिक्स करें।
-अब बर्गर बन को बीच से क्रॉस का निशान लगाते हुए काट दें। ध्यान रहे कि इसे पूरा ना काटे।
-अब बन के बीच में अच्छी तरीके से चीज को भर दें।
-बाउल में रखे मेल्टेड बटर में मिक्स चीजों को इस चीज बन के ऊपर लगाएं। फिर इस बन को माइक्रोवेव में 200 डिग्री पर प्री हीट कर लें।
-माइक्रोवेव नही है तो गर्म तवे पर रखकर ढंके और दो मिनट तक गर्म हो जाने दें। इससे सारी चीज पिघलकर मेल्ट हो जाएगी।
-आप चाहें तो इसे एयर फ्रायर में भी पका सकती हैं।
-बस रेडी है गर्मागर्म कोरियन बन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।