गेहूं दौनी के दौरान लगी भूसा में आग
हाजीपुर के दिवानटोक गांव में गेहूं दौनी के दौरान भूसा में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना...

हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोक गांव में गेहूं दौनी करने के दौरान भूसा में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। गांव के पास आग लगने की खबर स्थानीय लोगों ने डायल 112 की पुलिस दी। पुलिस ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन बजे के करीब गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोक गांव वार्ड नंबर 06 में थ्रेसर से गेहूं दौनी करने के दौरान भूसा में आग लग गई। भूसा से धुंआ निकलते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में अधिक क्षति नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।