Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Foundation Stone Laying Controversy MP Excluded from Ceremony
शिलान्यास में सांसद को नहीं बुलाने पर जताई आपत्ति
धनबाद के तोपचांची प्रखंड में नेरो प्राथमिक खुरडीह स्कूल में कमरों के निर्माण के शिलान्यास में सांसद को शामिल नहीं किया गया। सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने डीसी से शिकायत की है। गिरिडीह के सांसद...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 18 April 2025 06:05 AM

धनबाद शिलान्यास में सांसद को नहीं बुलाए जाने पर आपत्ति जताई गई है। मामला तोपचांची प्रखंड के नेरो प्राथमिक खुरडीह स्कूल में कमरों के निर्माण से जुड़ा है। सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने मामले की शिकायत डीसी से भी की है। सुभाष रवानी ने बताया कि स्कूल भवन के निर्माण के लिए गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने अनुशंसा की थी। इसके बाद भी शिलान्यास के अवसर पर सांसद को कोई जानकारी नहीं दी गई। यह सही नहीं है। इसका विरोध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।