Priest Dies After Assault in Hanuman Temple Incident Community Demands Justice हनुमान मंदिर के घायल पुजारी की इलाज के दौरान मौत , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPriest Dies After Assault in Hanuman Temple Incident Community Demands Justice

हनुमान मंदिर के घायल पुजारी की इलाज के दौरान मौत

हनुमान मंदिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर आक्रोशित बदमाशों ने कर दिया था हमला दो सप्ताह तक पीएमसीएच में इलाज के बाद पुजारी निवास स्थान मंदिर परिसर में आ गए थे होली के दिन मंदिर परिसर में शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 18 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर के घायल पुजारी की इलाज के दौरान मौत

भगवानपुर। सं.सू. मारपीट में घायल पुजारी की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मृत पुजारी प्रदीपदास भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसा नहर पुल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी थे। सूचना मिलते ही पुलिस मंदिर पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। ज्ञात हो की होली के दिन पुजारी ने मंदिर पर शराब पीने से कुछ लोगों को मना किया था। इसी बात से आक्रोशित बदमशों ने पुजारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए पास के एक चाय दुकानदार को भी बदमाशों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया था। आसपास के लोगों ने पुजारी एवं चाय दुकानदार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया था। पुजारी की स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया था। दो सप्ताह इलाज के बाद पुजारी अपने निवास स्थान मंदिर प्रांगण में आ गए थे, लेकिन इलाज चल रहा था। इसी बीच गुरुवार को तबियत अधिक खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गये और घटना की घोर निंदा कर अभियुक्तों को यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। उस वक्त चाय दुकानदार भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी मुंनेश्वर राय पिता छठु राय ने भगवानपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। दर्ज मामले में कहा गया था कि बीते 14 मार्च को देर शाम रहसा नहर पुल स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी प्रदीप दास मंदिर पर पूजा कर रहे थे। इसी दौरान सुधीर कुमार पिता बैधनाथ राय, रंजन कुमार पिता सुरेश राय, कृष्णा राय पिता बैधनाथ राय उर्फ मच्छर राय, बैधनाथ राय उर्फ मच्छर राय, सुरेश राय पिता खगिर राय, चंदन कुमार पिता सुरेश राय एवं अमन कुमार पिता मंटु राय, रोहित कुमार पिता रवि राय सभी मंदिर पर बैठकर शराब पीने लगे तो पुजारी प्रदीप दास बोले कि यह शराब पीने की जगह नहीं है। रॉड से मारकर कर मेरा सिर फोड़ा इसी बात पर सुधीर राय एवं बैधनाथ राय उर्फ मच्छर राय ने कहा कि मंदिर तुम्हारे बाप का है। हम सब मिलकर तुम्हारी हत्या कर कल्याण कर देते हैं। इस बात पर लाठी और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल हुए पुजारी जमीन पर गिर गए। जिसे देख मैं अपने चाय दुकान से पुजारी को बचाने गया तो उक्त लोगों ने रॉड से मारकर कर मेरा सिर फोड़ दिया। मेरा भी बाया हाथ टूट गया। इस बीच कुछ अन्य लोग भी बीच बचाव करने आये उनके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। यही नहीं घमकी दिया की केस किया तो तुम सब को जान से मार देंगे। दो बदमाशों हो चुके हैं गिरफ्तार उन्होंने कहा कि हमलोगों का घर रहसा है, तुम लोग का रास्ता चलना मुश्किल कर देंगे। ग्रामीणों के सहयोग से पुजारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। पुजारी की स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने वहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था। उस वक्त पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नामजद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। भगवानपुर -01- गुरुवार को पुजारी का मौत के बाद मंदिर परिसर में जुटी लोगों की भीड़ और मौजूद पुलिसकर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।