Three-Day Training Camp for Sugarcane Farmers in Manpur Aims to Enhance Agricultural Techniques गन्ना उत्पादन केवल कृषि कार्य नहीं, यह एक विज्ञान, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsThree-Day Training Camp for Sugarcane Farmers in Manpur Aims to Enhance Agricultural Techniques

गन्ना उत्पादन केवल कृषि कार्य नहीं, यह एक विज्ञान

Sitapur News - मानपुर में गन्ना विकास विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गन्ना क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों और किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से प्रशिक्षित करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 17 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना उत्पादन केवल कृषि कार्य नहीं, यह एक विज्ञान

मानपुर, संवाददाता। गन्ना विकास विभाग के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र कटिया में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जनपद के गन्ना क्षेत्र से जुड़े प्रक्षेत्र अधिकारियों, गन्ना पर्यवेक्षकों तथा प्रगतिशील कृषकों को मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दक्ष बनाना था, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकों से परिचित कर सकें। अध्यक्षता करते हुए अपर गन्ना आयुक्त राजेशधर द्विवेदी ने कहा कि गन्ना उत्पादन केवल एक कृषि कार्य नहीं, अपितु एक विज्ञान है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गन्ना उत्पादन की प्रणाली को वैज्ञानिक आधार प्रदान कर कृषकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना और किसानों को नवाचार व नवोन्मेषी तकनीकों से जोडना है। जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में छह चीनी मिलें पूर्ण कार्यक्षमता से संचालित हैं, जो कृषकों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दया एस श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति हितैषी तकनीकों एवं समन्वित प्रबंधन विधियों को अपनाते हुए कृषि लागत को कम कर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करना टिकाऊ कृषि की दिशा मे महत्त्वपूर्ण कदम होगा। इस मौके पर डॉ. आनंद सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. शिशिर कांत सिंह, सचिन प्रताप तोमर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।