Revenue Review Meeting Led by DM Abhishek Anand in Sitapur Focus on Complaint Resolution and Performance Improvement जांच के बाद ही जारी किए जाए आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsRevenue Review Meeting Led by DM Abhishek Anand in Sitapur Focus on Complaint Resolution and Performance Improvement

जांच के बाद ही जारी किए जाए आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र

Sitapur News - सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में राजस्व वसूली और शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण और आवेदकों से वार्ता अनिवार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 17 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
जांच के बाद ही जारी किए जाए आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र

सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण और आवेदक से वार्ता अवश्य की जाये। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को सुधार के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि लंबित वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पांच वर्ष अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। खराब प्रगति एवं प्रवर्तन कार्यवाही में लापरवाही पर मण्डी सचिव मिश्रिख का जवाब तलब करते हुए विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र पूरी जांच के उपरांत ही जारी किए जाएं। कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।