विदेश ::: युद्ध में दोनों हाथ गंवाने वाले बच्चे की तस्वीर चुनी गई सर्वश्रेष्ठ
द हेग में एक तस्वीर को 'वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर' चुना गया है, जिसमें फलस्तीनी बच्चा महमूद अज्जौर दिखाया गया है, जिसने इजरायली हमले में अपने दोनों हाथ खो दिए। यह तस्वीर कतर में रहने वाली फोटोग्राफर...

द हेग, एजेंसी इजरायली हमले में अपने दोनों हाथ गंवा देने वाले फलस्तीनी बच्चे की तस्वीर को ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर चुना गया है।
कतर में रहने वाली फलस्तीनी फोटोग्राफर समर अबु एलॉफ ने द न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए यह तस्वीर ली थी। तस्वीर में एक नौ वर्षीय फलस्तीनी बच्चे महमूद अज्जौर को दिखाया गया है जो युद्ध में कंधे से नीचे अपनी दोनों बांह खो चुका है। इस तस्वीर को फोटो पत्रकारिता की प्रतियोगिता में ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। प्रतियोगिता में 141 देशों से 59,320 फोटो भेजे गए थे जिसमें इस फोटो को सर्वश्रेष्ठ माना गया।
वर्ल्ड प्रेस फोटो के कार्यकारी निदेशक जॉमाना अल जेन खोउरी का कहना है कि यह एक ऐसी शांत तस्वीर है जो चिल्लाकर बोलती है। यह न सिर्फ एक बच्चे की कहानी सुनाती है बल्कि एक व्यापक युद्ध के पीढ़ियों पर पड़ने वाले प्रभाव को भी बयां करती है।
संगठन के अनुसार अज्जौर मार्च 2024 में इजरायल द्वारा किए गए हमले के दौरान भागते हुए घायल हो गया था। फोटोग्राफर एलॉफ बताती हैं कि बच्चे की मां ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसके दोनों हाथ नहीं रहे तो अज्जौर का पहला सवाल यह था कि अब मैं आपको (मॉं) गले कैसे लगाऊंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।