गोदान एक्सप्रेस में मिला 12 वर्षीय बालक
Prayagraj News - प्रयागराज में गोदान एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान 12 वर्षीय सुमित नामक बालक मिला। उसने बताया कि वह अपने माता-पिता को बिना बताए घूमने निकला था। उसे दो अनजान व्यक्ति मुंबई ले जा रहे थे। आरपीएफ ने...

प्रयागराज, संवाददाता। गोरखपुर से मुंबई जा रही गोदान एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान वाणिज्य सह टिकट लिपिक सुमन पाल और शबाना खातून को प्रयागराज जंक्शन पर 12 वर्षीय बालक मिला। उसे आरपीएफ के हवाले किया गया।
स्लीपर कोच में टिकट चेकिंग टीम के दौरान पूछताछ में बालक ने अपना नाम सुमित पुत्र गिरीशचंद्र शुक्ल निवासी जलालपुर जिला अंबेडकर नगर बताया। आगे बताया कि वह मां-बाप को बिना बताए घूमने निकाल आया। घूमते समय उसे दो अनजान व्यक्ति मिले जो उसे लेकर मुंबई जा रहे थे। जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार बालक के परिजनों को सूचित करते हुए उसे चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।