5 Players who may change equations in LSG vs DC IPL 2025 Match ft Nicholas Pooran Kuldeep Yadav Kl Rahul LSG vs DC मैच में ये 5 प्लेयर पलट सकते हैं बाजी, जो इस सीजन बरपा रहे हैं अपनी-अपनी टीम के लिए कहर
Hindi NewsफोटोखेलLSG vs DC मैच में ये 5 प्लेयर पलट सकते हैं बाजी, जो इस सीजन बरपा रहे हैं अपनी-अपनी टीम के लिए कहर

LSG vs DC मैच में ये 5 प्लेयर पलट सकते हैं बाजी, जो इस सीजन बरपा रहे हैं अपनी-अपनी टीम के लिए कहर

  • LSG vs DC IPL 2025 मैच में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अकेले बाजी पलट सकते हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 के इस सीजन में कहर बरपा रहे हैं। इनमें निकोलस पूरन से लेकर कुलदीप यादव तक का नाम शामिल है।

Vikash GaurTue, 22 April 2025 01:50 PM
1/6

ये खिलाड़ी पलट सकते हैं बाजी

आईपीएल 2025 में आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स है। इस मुकाबले में कौन से पांच खिलाड़ी मैच पलटने का माद्दा रखते हैं, उनके बारे में जान लीजिए। इनमें निकोलस पूरन से लेकर केएल राहुल तक का नाम शामिल है, जो आईपीएल के 18वें सीजन में छाप छोड़ रहे हैं। कुछ और खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। उनके बारे में जान लीजिए।

2/6

पूरन कर सकते हैं काम पूरा

लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन अकेले मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। 8 मैचों में वे 368 रन बना चुके हैं। चौकों (30) से ज्यादा छक्के (31) उन्होंने लगाए हैं। स्ट्राइक रेट 205.59 का है। लखनऊ की पिच वे अच्छे से जानते हैं।

3/6

कुलदीप कर सकते हैं काम तमाम

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव लखनऊ सुपर जायंट्स का काम तमाम कर सकते हैं। वे शानदार लय में हैं। 7 मैचों में वे 12 विकेट निकाल चुके हैं। सबसे अच्छा इकॉनमी रेट इस सीजन उन्हीं का है। ऑरेंज कैप की रेस में वे दूसरे नंबर पर हैं।

4/6

राहुल बना सकते हैं रन

तीन साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले केएल राहुल भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो मैच पलटने का दम रखते है। वे अब तक 6 मैचों में 266 रन बना चुके हैं। लखनऊ की पिच को वे जानते हैं। ऐसे में उनकी भूमिका दिल्ली के लिए अहम होगी।

5/6

मार्श का बोल सकता है बल्ला

मिचेल मार्श आईपीएल 2025 में 7 मैचों में 299 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 167.98 का है। उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन निकले तो फिर दिल्ली की शामत आ सकती है।

6/6

राठी मचा सकते हैं सनसनी

आईपीएल 2025 में अपनी स्पिन से सभी को प्रभावित करने वाले दिग्वेश राठी ने 8 मैचों में 9 विकेट निकाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स का बैटिंग ऑर्डर थोड़ा सा अनुभवहीन है। ऐसे में उनके लिए एलएसजी के इस स्पिनर को फेस करना मुश्किल हो सकता है।