case filed against anurag kashyap in kashi for his controversial comment on brahmins he had apologized ब्राह्मणों पर विवादित टिप्‍पणी को लेकर अनुराग कश्‍यप के खिलाफ काशी में केस, मांगी थी माफी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़case filed against anurag kashyap in kashi for his controversial comment on brahmins he had apologized

ब्राह्मणों पर विवादित टिप्‍पणी को लेकर अनुराग कश्‍यप के खिलाफ काशी में केस, मांगी थी माफी

  • अनुराग कश्यप के खिलाफ सोमवार को भेलूपुर थाने में ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया और कहा कि यह मामला वाराणसी के भदैनी निवासी गोविंद चतुर्वेदी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

Ajay Singh एचटी, वाराणसीTue, 22 April 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मणों पर विवादित टिप्‍पणी को लेकर अनुराग कश्‍यप के खिलाफ काशी में केस, मांगी थी माफी

फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप के खिलाफ सोमवार को भेलूपुर थाने में ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने बताया और कहा कि यह मामला वाराणसी के भदैनी निवासी गोविंद चतुर्वेदी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। अनुराग अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों फिल्‍म 'फुले' का बचाव करते हुए ब्राह्मणों पर एक विवादित टिप्‍पणी कर दी थी। हालांकि उन्‍होंने पूरे मामले में माफी भी मांगी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चतुर्वेदी ने बताया कि वह ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कश्यप ने ब्राह्मण समाज पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की है। ब्राह्मण समाज पर अनुराग कश्यप की अभद्र टिप्पणियां उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद हैं। अनुराग कश्यप की आपत्तिजनक टिप्पणियों से वह और पूरा ब्राह्मण समाज आहत है। कश्यप सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहते हैं। भेलूपुर थाने के प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि शिकायत के आधार पर इस संबंध में भादंसं की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इरादा) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पुलिस को मिला बच्‍ची के खून से सना गमछा, आगरा रेप केस में DNA टेस्‍ट की तैयार

अनुराग कश्‍यप ने मांगी थी मांफी, लिखा- मैं मर्यादा भूल गया था

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर उन्‍होंने लिखा था- ‘मैं गुस्से में किसी को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और मैंने पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं और आज भी हैं। आज वो सब मुझझे आहत हैं। मेरा परिवार मुझझे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, वो सब मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।’

ये भी पढ़ें:तकादे से बचने को कर्ज देने वाले को ही फंसाने की रची साजिश, पुलिस ने खोल दी कहानी

उन्‍होंने आगे लिखा था- 'मैं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। मैं अपने बोलने के तरीके के लिए और अभद्र भाषा के लिए भी माफी मांगता हूं। अब आगे से ऐला न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। अगर मुद्दे की बात करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।'

गोरखपुर में भी दी तहरीर

फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर गोरखपुर दीवानी कचहरी के अधिवक्ता अनूप कुमार शुक्ला ने भी मुकदमा दर्ज करने के लिए कैंट थाने में तहरीर दी है। अधिवक्ता ने तहरीर में बताया कि अनुराग कश्यप द्वारा पूर्व में भी धार्मिक एवं जातीय टिप्पणी की जाती रही है जिसका द्वेष व वैमनस्यता फैलाना है। जो कि संविधान की मूल भावना के विरुद्ध होने के साथ साथ देश के स्थापित कानून के सर्वथा विरुद्ध है।