man tried to religious conversion of a girl after friendship and sex in muzaffarpur bihar सूरज नाम बता पहले दोस्ती फिर सेक्स, लड़के ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन की रखी शर्त; युवती ने SSP से की शिकायत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man tried to religious conversion of a girl after friendship and sex in muzaffarpur bihar

सूरज नाम बता पहले दोस्ती फिर सेक्स, लड़के ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन की रखी शर्त; युवती ने SSP से की शिकायत

  • युवती नहीं मानी और युवक के कोल्हुआ स्थित घर पर पहुंच गई। यहां उसे पता चला कि लड़का उसे प्रेम का झांसा देकर अब तक उससे खेलता रहा है। उसकी दूसरी जगह शादी होने वाली है। शादी के लिए युवक का घर सजा हुआ था। युवती ने उसके घर में घुसकर परिवार वालों से बात की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
सूरज नाम बता पहले दोस्ती फिर सेक्स, लड़के ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन की रखी शर्त; युवती ने SSP से की शिकायत

कोचिंग में जान-पहचान के बाद धर्म छिपाकर युवक ने युवती से दोस्ती की। पढ़ाई के बाद युवती की दिल्ली में जॉब हो गई। इस बीच दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। युवती को प्रेम जाल में फांसकर संबंध बनाया। युवती दिल्ली में जॉब करने लगी तो युवक ने उससे बड़ी राशि भी ऐंठ ली। लंबे समय तक दोनों रिलेशनशिप में रहे। युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक ने उसके सामने धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी और ब्लैकमेल करने लगा। हकीकत सामने आई तो युवती ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर कोल्हुआ निवासी आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है।

युवती ने आवेदन में कहा है कि वह कोचिंग में थी, उसी में युवक ने अपना नाम सूरज बताकर उससे दोस्ती की थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती रही। एक बार उसे बाइक से पटना घुमाने ले गया। रास्ते में युवक ने कुछ पिलाया, जिसके बाद उसपर मदहोशी छा गई। दोनों पटना में पहुंचकर एक होटल में ठहरे, जहां अर्धबेहोशी की हालत में उसने युवती से दुष्कर्म किया। होश आने पर युवती ने आपत्ति की तो युवक ने शादी रचा लेने का झांसा दिया। इस तरह दोनों की दोस्ती अब प्रेम संबंध में बदल गयी। युवती की दिल्ली में नौकरी हो गई।

ये भी पढ़ें:BJP नेता के घर शराब पार्टी, बाहर निकलते ही प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें:बोकारो लैंड डील की जांच बिहार पहुंची, पटना-बांका में ED की रेड से खलबली

बेहतर जॉब के कारण अच्छी सैलरी थी। तब युवक ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर उससे काफी रुपये ऐंठ लिए। जब रुपये लौटाने का तगादा किया तो युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। अब तक युवती को यह पता नहीं था कि लड़का दूसरे धर्म का है। दिल्ली से जब वह घर आई तो उसने शादी के लिए लड़के से बात की। तब लड़के ने उसे बताया कि वह दूसरे धर्म से है, शादी के लिए उसने युवती को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।

युवती नहीं मानी और युवक के कोल्हुआ स्थित घर पर पहुंच गई। यहां उसे पता चला कि लड़का उसे प्रेम का झांसा देकर अब तक उससे खेलता रहा है। उसकी दूसरी जगह शादी होने वाली है। शादी के लिए युवक का घर सजा हुआ था। युवती ने उसके घर में घुसकर परिवार वालों से बात की। बात खुली तो लड़के के परिवार वाले ने युवती को रहने के लिए कहा और धमकी दी कि उसने मामले को तूल दिया तो हत्या कर दी जाएगी। वह घर लौट आई और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इधर, एसएसपी ने बताया युवती उनसे नहीं मिली है, यदि आवेदन दिया गया है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:CBI अधिकारी बन बैकों में घुस करते थे डकैती, 30 साल में कई कांड; पटना से पकड़ाया