भारी मात्रा में शराब के साथ तस्करों समेत छह धराये
नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और 171 लीटर शराब बरामद की। इसमें 153 लीटर देसी और 18 लीटर विदेशी शराब शामिल है। पुलिस ने 1200 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब तस्करों समेत छह आरोपितों को छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 171 लीटर शराब बरामद की गयी। इनमें 153 लीटर देसी व 18 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं। इस दौरान 1200 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी महुआ शराब बरामद की गयी। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक भी मौके से ही जब्त कर ली गयी। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने सिरदला के भलुआ में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 75 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। मौके से शराब के साथ एक बाइक भी जब्त कर ली गयी। इधर नेमदारगंज पुलिस ने सुपौल गढ़ पर छापेमारी कर 19 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 1000 लीटर देसी अर्द्धनिर्मित शराब मौके से बरामद की गयी। जिसे विनष्ट कर दिया गया। नवादा व गोविन्दपुर से मिली शराब पुलिस ने नवादा व गोविन्दपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया। नगर थाने की पुलिस ने मिर्जापुर में छापेमारी कर 44 लीटर शराब बरामद किया। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।वहीं गोविन्दपुर प्रखंड कार्यालय के समीप से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। तस्कर भाग निकले। इधर, गोविन्दपुर पुलिस ने कटवन गांव में छापेमारी कर एक तस्कर को 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सदन राम गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव के विशुन राम का बेटा बताया जाता है। इस दौरान 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की गयी। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।