Nawada City Development 40 5 Crore Budget for Road and Drain Construction रोड और नाला निर्माण से बदलेगी शहर की सूरत, खर्च होंगे 40.5 करोड़, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNawada City Development 40 5 Crore Budget for Road and Drain Construction

रोड और नाला निर्माण से बदलेगी शहर की सूरत, खर्च होंगे 40.5 करोड़

नवादा नगर परिषद के बजट 2025-26 में 40.5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत 18 योजनाओं के तहत सड़क और नाला निर्माण होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे का विकास करना है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 22 April 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
रोड और नाला निर्माण से बदलेगी शहर की सूरत, खर्च होंगे 40.5 करोड़

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद प्रक्षेत्र का स्वरूप अब बदला-बदला नजर आएगा। नगर सौंदर्यीकरण को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। नवादा के विकास के लिए तमाम योजनाओं के तहत राज्य योजना मद से नवादा शहर अंतर्गत सड़क एवं नाला का निर्माण होना है। इसके तहत कुल 18 योजनाओं का चयन कर लिया गया है जबकि अवशेष योजनाओं को सूचीबद्ध रखा गया है। इन्हीं योजनाओं पर चालू बजट 2025-26 में 40.5 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि नवादा नगर में रोड एवं नाला निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे का विकास करना है। यह योजना शहरी क्षेत्र में सड़कों और नालियों का निर्माण और मरम्मत करने के लिए है, जिससे आम नागरिकों को लाभ होगा। इस योजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क और नाला निर्माण कार्य किए जाएंगे। सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, नए का भी निर्माण चालू बजट में चयनित योजना के तमाम प्रमुख बिंदुओं पर विचार कर योजनाओं का चयन आम सहमति से किया गया है, जिसमें मुख्य पार्षद समेत उप मुख्य पार्षद एवं सशक्त स्थायी समिति के सदस्य और वार्ड पार्षदों के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक व प्रधान सहायक की सहभागिता रही। सड़क निर्माण की योजना से शहर के विभिन्न वार्डों में क्षतिग्रस्त सड़कों का जीर्णोद्धार और नए सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा शहर में नालियों का निर्माण और मरम्मत की जाएगी, जिससे जल जमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। प्राथमिकता क्षेत्र का रखा जाएगा ध्यान योजनाओं के चयन में प्राथमिकता क्षेत्र का खास ध्यान रखा जाएगा। बिहार विकास मिशन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार नालियों के चयन में आउटफॉल एरिया को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि जल जमाव की समस्या का समाधान किया जा सके। इस क्रम मे अन्य कार्य के तहत नवादा नगर के सभी वार्डों में पक्की सड़कों और नालियों का निर्माण किया जाएगा, ताकि शहर के सभी क्षेत्रों में विकास हो सके। इस योजना का क्रियान्वयन बिहार विकास मिशन के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। गुणवत्ता पर ध्यान देने पर होगा जोर योजनाओं के चयन और बजट में अनुकूल राशि का प्रावधान किए जाने पर संतोष जताते हुए शहरवासियों का कहना है कि सड़क और नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए, ताकि निर्माण कार्य लंबे समय तक टिकाऊ रहे। तब ही सही मायनों में योजना के लाभ से शहरवासी जुड़ सकेंगे। जाहिर है इस योजना के कार्यान्वयन से शहर के बुनियादी ढांचे में बेहतर सुधार हो सकेगा। नालियों के निर्माण से जल जमाव की समस्या से राहत मिलेगी। जबकि सड़कों के निर्माण और मरम्मत से शहर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस योजना से नवादा नगर के विकास को गति मिलेगी और शहर के लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिलेगा। ------------------------- नवादा शहर के बहुरेंगे दिन, जगी उम्मीद नवादा। नवादा नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 185 करोड़ 28 लाख रुपए की आय के विरुद्ध 159 करोड़ 19 लाख का कुल अनुमानित व्यय अर्थात कुल बजट का निर्धारण कर 26 करोड़ 09 लाख के अनुमानित लाभ का बजट जहां नगर सौंदर्यीकरण को बल देगा वहीं अब यह उम्मीद जग गयी है कि नवादा शहर का भला हो सकेगा। बजट में 40.5 करोड़ के प्रावधान के अलावा भी अभी हाल में राज्य योजना मद से शहर के कई प्रमुख सड़कों और नाले के निर्माण की योजनाओं को हरी झंडी मिल जाने से आम शहरियों में हर्ष है। इतना ही नहीं, अच्छी बात तो यह है कि इन योजनाओं के अलावा भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से 2.43 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी है, जो नवादा शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि इस मद में कुल 02 करोड़ 43 लाख 72 हजार 251 रुपए खर्च होंगे। योजना के लिए इस राशि को तकनीकी अनुमोदन प्रदान कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।