Fire Safety Awareness Campaign Conducted by Nawada Fire Department मॉक ड्रिल कर आग लगने के कारणों और बचाव के बताए गुर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFire Safety Awareness Campaign Conducted by Nawada Fire Department

मॉक ड्रिल कर आग लगने के कारणों और बचाव के बताए गुर

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा अग्निशामालय की अग्निशमन विभाग की टीम ने नवादा जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 22 April 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल कर आग लगने के कारणों और बचाव के बताए गुर

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा अग्निशामालय की अग्निशमन विभाग की टीम ने नवादा जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत हिसुआ के स्टेट हाईवे 07 के किनारे गया-नवादा रोड पर स्थित टीएस कॉलेज में छात्र-छात्राओं को आग लगने के कारणों व उससे बचाव को लेकर व्यापक जानकारी दी गयी। अग्निशमन विभाग की टीम ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोमबहादुर तमांग के नेतृत्व में सोमवार को आग से बचाव को लेकर पंपलेट व लीफलेट का वितरण किया। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी संस्थानों को निर्धारित मानकों के अनुरूप अग्निशमन उपकरण रखना अनिवार्य है। पानी की पर्याप्त व्यवस्था कॉलेज परिसर में हर समय व्यवस्थित कर के रखने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्वेता कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। नवादा अग्निशामालय द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न स्थलों पर विशेष जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने कुल 16 जगहों पर मॉकड्रिल एवं 01 जगह पर बैठक की गयी। इस दौरान पंपलेट वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान वारिसलीगंज प्रखण्ड की माफी मोड़ का वार्ड नं 04, वारिसलीगंज प्रखण्ड के धर्मपुर का वार्ड नं 04, हिसुआ प्रखण्ड की केंदुआ बेलदारी का वार्ड नं 05, टीएस कॉलेज हिसुआ, मैसकोर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारत, शिवगंज, विशाल मेगा मार्ट नवादा, भवानी गजराज भारत गैस नवादा, नवादा प्रखण्ड के वार्ड नं 07, में स्थित ओम साईं ऑटोमोबाइल, नवादा प्रखण्ड की महानंदपुर पंचायत नगर परिषद, नवादा प्रखंण्ड की बेला पुलिस लाइन वार्ड नं 37, नवादा प्रखण्ड की वार्ड नं 37 का जलालपुर गांव, कौआकोल प्रखण्ड की छबैल का वार्ड नं 05, कौआकोल प्रखण्ड की महुडर गांव के वार्ड नंबर 06, रोह प्रखण्ड की गीतापुर का वार्ड नं 04, रोह प्रखण्ड की वार्ड नं 06 का बजवारा गांव, नारदीगंज प्रखण्ड की पचेया पहाड़तर वार्ड नं 02 व नारदीगंज प्रखण्ड की वार्ड नं 06 का सुंदरवन में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।