Bangladesh Demands Apology and 4 3 Billion from Pakistan After 15 Years of Diplomatic Silence विदेश :: अपडेट:::पाकिस्तान 1971 के अत्याचार के लिए माफी मांगे : बांग्लादेश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBangladesh Demands Apology and 4 3 Billion from Pakistan After 15 Years of Diplomatic Silence

विदेश :: अपडेट:::पाकिस्तान 1971 के अत्याचार के लिए माफी मांगे : बांग्लादेश

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 के अत्याचारों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। विदेश सचिव स्तर की बैठक में, बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 4.3 अरब डॉलर के भुगतान की मांग की, जो संयुक्त परिसंपत्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
विदेश :: अपडेट:::पाकिस्तान 1971 के अत्याचार के लिए माफी मांगे : बांग्लादेश

नोट ::: पहले यह खबर दूसरी हेडिंग,,,,,,,,बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच 15 वर्ष बाद विदेश सचिव स्तरीय चर्चा,,,,,से जारी हुई थी। इसे अपडेट किया गया है। -----------------------------------------------

- बांग्लादेश ने 4.3 अरब डॉलर का भुगतान करने को भी कहा

- बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच 15 वर्ष बाद विदेश सचिव स्तरीय चर्चा

ढाका, एजेंसी।

बांग्लादेश ने 1971 के अत्याचारों के लिए पाकिस्तान से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। गुरुवार को विदेश सचिव स्तर की बैठक के दौरान बांग्लादेश ने ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों को उठाया।

दरअसल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच लगभग 15 साल के अंतराल के बाद विदेश सचिव स्तर की बैठक के दौरान उठाया। इस दौरान बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में स्वतंत्र होने से पहले की संयुक्त परिसंपत्तियों में से अपने हिस्से के रूप में 4.3 अरब डॉलर का भुगतान करने को भी कहा।

बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने अपनी पाकिस्तानी समकक्ष आमना बलूच के साथ विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के बाद कहा, पाकिस्तान के साथ ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों को उठाया है। इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पिछली विदेश कार्यालय परामर्श बैठक 2010 में हुई थी। बता दें, इस महीने के अंत में डार ढाका का दौरा करेंगे, जो 2012 के बाद से किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पहला बांग्लादेश दौरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।