Singapore cyber fraud money came to Bihar CBI operation will run in Nalanda Nawada सिंगापुर के साइबर फ्रॉड की रकम बिहार आई, नालंदा-नवादा में चलेगा सीबीआई का ऑपरेशन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Singapore cyber fraud money came to Bihar CBI operation will run in Nalanda Nawada

सिंगापुर के साइबर फ्रॉड की रकम बिहार आई, नालंदा-नवादा में चलेगा सीबीआई का ऑपरेशन

सिंगापुर के लोगों से साइबर अपराधियों ने ठगी की थी, जिसकी राशि बिहार पहुंची और नालंदा, नवादा एवं पटना के बैंक खातों से इसकी निकासी की गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 17 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
सिंगापुर के साइबर फ्रॉड की रकम बिहार आई, नालंदा-नवादा में चलेगा सीबीआई का ऑपरेशन

सिंगापुर में हुए साइबर फ्रॉड का कनेक्शन बिहार से जुड़ा है। सीबीआई अब नालंदा और नवादा में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाने वाली है। साइबर फ्रॉड में बिहार के पांच जिले संवेदनशील हैं, इनमें नालंदा और नवादा के अलावा शेखपुरा, जमुई और पटना भी शामिल है। केंद्रीय जांच एजेंसी साइबर अपराधियों के खिलाफ देश भर में ऑपरेशन चक्र चला रही है। इसी कड़ी में नालंदा और नवादा में भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा सकती है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पिछले दिनों सिंगापुर के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था। ऑपरेशन चक्र के दौरान हुई जांच में पता चला है कि शातिरों ने पीड़ितों से जो रकम वसूली थी, उसे भारत के अपने एजेंटों के विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराई थी। बाद में यह राशि पटना, नालंदा और नवादा के बैंकों खातों में ट्रांसफर कर उसकी निकासी की गई।

ये भी पढ़ें:आरजेडी MLC डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठग बोले- घर से बाहर निकले तो मार देंगे

अब सीबीआई इस केस की तह तक जाने वाली है। इसमें बिहार के कई साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है। मालूम हो कि सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गिरोह के खिलाफ पूरे देश में ऑपरेशन चक्र अभियान चलाया है। इसके तहत पिछले दिनों चार बड़े साइबर अपराधी गिरफ्तार भी हुए थे।