Severe Storm and Hail Damage Wheat Lychee and Mango Crops in Muzaffarpur आंधी वह बारिश संग ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को क्षति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSevere Storm and Hail Damage Wheat Lychee and Mango Crops in Muzaffarpur

आंधी वह बारिश संग ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को क्षति

मुजफ्फरपुर के प्रखंडों में गुरुवार की शाम आंधी और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। लीची और आम को भी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को भारी क्षति हुई है। हालांकि,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
आंधी वह बारिश संग ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को क्षति

मुजफ्फरपुर, हिटी। प्रखंडों में गुरुवार की शाम आंधी और बारिश संग ओलावृष्टि से गेहूं की तैयार फसल बर्बाद हो गई। वहीं, लीची और आम को भी नुकसान हुआ है। औराई : बारिश से हलिमपुर बभनगामा, राजखंड, रतवारा, अमनौर, अतरार, बैगना बसुआ समेत कई जगहों पर गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। राजखंड के किसान कृष्णकांत शाही, बेचन महतो ने बताया कि आंधी व ओलावृष्टि से आम व लीची की फसलों को नुकसान हुआ है। बैगना से वरिष्ठ किसान हरिओम कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से क्षति फसलों की भरपाई नहीं की जा सकती।

बंदरा : तेपरी के किसान मनीष ठाकुर ने बताया कि दलहन और सब्जी की फसल को फायदा हुआ है, लेकिन आम व लीची को हवा से नुकसान है। किसान सलाहकार अनिल गुप्ता ने बताया कि खेत में लगे गेहूं की फसल भीग गई है। मूंग और मक्के की फसल को बारिश से फायदा होगा। इधर, हवा के कारण बिजली गायब हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।